सिल्ली :-मुरी गोला पथ भिखारी चौक के समीप दो ट्रक के आपस मे टक्कर चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। वही आपस में टक्कर के कारण सड़क जाम हो गई जिससे दोनों और लंबी दूरियों के वाहनों का लंबी कतार लग गई। मुरी पुलिस उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने का प्रयास कर रही है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को रात 12 बजे रामगढ़ से जमशेदपुर की ओर ट्रेलर जा रहा था दुसरी ओर विपरीत दिशा से जमशेदपुर से कोडरमा जा रहे 407 ट्रक भिखारी चौक के समीप आपस में टक्कर हो गया। सीधी टक्कर से 407 के चालक उपेंद्र तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक वहां बुरी तरह से फंस गया था ।जिससे पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाल एवं इलाज के लिए सिंगपुर नर्सिंग होम भेज दिया। देर रात मुरी पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाने का प्रयास किया जिसमें
407 के घायल चालक उपेंद्र तिवारी ने बताया कि जमशेदपुर से पीवीसी पाइप लेकर वह कोडरमा जा रहा था विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने उसे जाकर सीधे टक्कर मार दी।
दो ट्रक के आपस मे टक्कर, चालक घायल
- Advertisement -