नई दिल्ली:- आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार में एक बार फिर सपाट नोट पर कारोबार की शुरुआत हुई. 2 जनवरी को शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ खुले. बीएसई सेंसेक्स में 60.91 अंक (0.084%) की तेजी के साथ 72,332.85 के लेवल पर और निफ्टी में 9.45 अंक (0.043%) की बढ़त के साथ 21,751.35 के लेवल पर कारोबार शुरू हुआ. हालांकि, शुरुआती कारोबार के दौरान ही दोनों इंडेक्स लाल निशान में पहुंच गए.
आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 202.76 अंक गिरकर 72, 069.18 अंक पर और निफ्टी 42.9 अंक फिसलकर 21,699 अंक पर पहुंच गया. वहीं, 10 बजे के करीब सेंसेक्स 360.27 अंक (0.50%) की तेजी के साथ 71,911.67 पर और निफ्टी 92.95 (0.43%) अंक गिरकर 21,648.95 पर आ गया.