---Advertisement---

नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल हल्दीपोखर, वार्षिक खेलकूद में ओवर ऑल विनर बना येलो हाउस

On: January 10, 2024 5:34 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर : नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल, हल्दीपोखर के प्रांगण में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया।

प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बिस्किट दौड़, बैलून दौड़, पिरामिड, परेड ड्रिल, 50 मीटर से 800 मीटर दौड़ समेत अन्य स्पर्धा में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय (एनएसयू) के कुलाधिपति एमएम सिंह मुख्य अतिधि के रूप में उपस्थित थे।विशिष्ट अतिथि के रूप में एनएसयू के उप कुलपति आचार्य ऋषि रंजन, नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के चेयरमैन एमके झा, गेस्ट ऑफ ऑनर वाई ज्योति लक्ष्मी, वाई मंगा लक्ष्मी तथा नेताजी पब्लिक स्कूल हिन्दीपोखर के प्राचार्य अवधेश शर्मा उपस्थित थे।

इस अवसर पर एनएसयू के कुलाधिपति एमएम सिंह विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि पढ़ाई-लिखाई के साथ ही जीवन में खेलकूद का भी अत्यधिक स्वास्थ्य महत्व है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ्य मन का वास होता है।इसलिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहना जरूरी है, ताकि जीवन को बेहतर बनाया जा सके. प्रतियोगिता में येलो हाउस ओवरऑल विनर रहा, जबकि रेड हाउस रनर रहा. येलो हाउस के कैप्टन देवीलाल बास्के तथा रेड हाउस के कैप्टन सावन सोय थे। बेस्ट एथलीट बॉय का पुरस्कार विशाल सोरेन और बेस्ट एथलीट गर्ल का पुरस्कार टुसुमनी हांसदा को प्रदान किया गया।

.इस आयोजन में स्कूल की खेल शिक्षिका सुनीता एक्का, गुंजन समेत सभी शिक्षक-शिक्षकओं एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जुगसलाई की समस्याओं को लेकर नप कार्यालय अभियंता को सेवा ही लक्ष्य संस्था ने मांग पत्र सौंपा

आरकेएफएल फाउंडेशन और उर्विता संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों का विशाल आर्ट मेला “सपनों का कैनवास” हर्षोल्लास के साथ संपन्न

जमशेदपुर:असामाजिक तत्वों का मनोबल हाई,करनडीह गैरेज में लगाई आग,तीन कारें खाक

सशक्तिकरण को लेकर जिला कांग्रेस की कदमा सोनारी प्रखंड में बैठक,मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बना गुप्ता थे मौजूद

जुगसलाई गौरी शंकर रोड काली स्थान रोड स्थित शिव मंदिर प्रांगण में सेवा ही लक्ष्य संस्था ने बांटा कंबल

शहर में गिरती कानून व्यवस्था,बढ़ते अपराध के खिलाफ भाजपाईयों ने खोला मोर्चा, एसएसपी ऑफिस के समक्ष जोरदार आक्रोश प्रदर्शन