ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज़

रांची:- राजधानी रांची के अशोक नगर रोड नंबर 2 में नशे की हालत में बवाल करने वाले बॉडीगार्ड तनवीर खान को निलंबित कर दिया गया। निलंबन की यह कार्रवाई रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा द्वारा की गई। इस संबंध में अरगोड़ा के थानेदार ने SSP को रिपोर्ट भेजी थी। रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि बीते 15 जनवरी की रात साढ़े दस बजे थानेदार को यह सूचना दी गई कि एक पुलिसकर्मी दारू पीकर एक व्यक्ति को मार रहा है। मौके पर बहुत भीड़ जुट गई थी। कुछ लोग जब बीच बचाव करने सामने आये तो उसपर तनवीर खान ने AK-47 तान दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरक्षी तनवीर खान को अपने काबू में कर उसे सदर अस्पताल भेजा। मेडिकल जांच से खुलासा हुआ कि उसने बहुत ज्यादा शराब पी रखी है। इसके बाद रांची जिला बल के आरक्षी तनवीर खान को निलंबित कर दिया गया।