शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– पलामू सांसद विष्णु दयाल राम के द्वारा लगातार प्रयासों के फलस्वरुप पटना सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13349/13350 का विंढमगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया जाएगा। विदित है कि उक्त ट्रेन के ठहराव के लिए श्री बंशीधर नगर, धुरकी, सगमा एवं विंढमगंज की जनता द्वारा सांसद बीडी राम से लगातार मांग की जा रही थी। उक्त ट्रेन कोविड-19 के दौरान से ही बंद थी। इस संबंध सांसद के द्वारा पत्राचार एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर मांग किया था।
