रांची:- आज शुक्रवार को श्री जन्मभूमि अयोध्या में हो रहे स्थापना महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री महावीर मंडल राँची के द्वारा महोत्सव की तैयारियों की जानकारी दी गयी। प्रेस वार्ता में मुख्यरूप से श्री महावीर मंडल राँची के पूर्व अध्यक्ष श्री राजीव रंजन मिश्रा एवं अध्यक्ष श्री अशोक पुरोहित, वरिष्ठ समाजसेवी श्री अर्जुन राम, श्री राम बानर सेना के अध्यक्ष श्री लंकेश सिंह एवं श्री चैती दुर्गापूजा महासामिति के महामंत्री सह विश्व हिन्दू परिषद के महानगर उपाध्यक्ष श्री गोपाल पारीक, श्री महावीर मंडल हिंदपीढ़ी के रमेश केडिया शामिल थे। श्री महावीर मंडल राँची के पूर्व अध्यक्ष श्री राजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि सभी रामभक्त 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर दीप जलाकर दीपोत्सव मनाएंगे। श्री मिश्रा ने बताया कि श्री महावीर मंडल रांची के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्रभु श्री राम के भक्तों के बीच 51000 दीप एवं 5000 झंडो का वितरण किया गया । श्री मिश्रा ने श्री महावीर मंडल राँची के अंतर्गत पड़ने वाले सभी अखाड़ों एवं राम भक्तों से अपने-अपने नजदीकी मंदिरों एवं अखाड़ों में 22 जनवरी को महावीरी पताका लगाकर पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन कर आरती के पश्चात प्रसाद वितरण करने का आग्रह किया। श्री मिश्रा ने बताया कि सभी सनातनी भाइयों एवं धर्म प्रेमियों के द्वारा 22 जनवरी 2024 को अपने अपने घरों, मंदिरो एवं अखाड़ों में दीवाली की तर्ज पर दीप जलायें जाएंगे और भव्य दीपोत्सव मनाया जाएगा।