JSSC परीक्षा पेपर लीक की उच्च-स्तरीय जांच हो – ओम वर्मा
आज सोमवार को अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के प्रदेश सचिव ओम वर्मा ने कहा कि 8 वर्षों से चली आ रही नियुक्ति प्रक्रिया सिर्फ 8 घंटे में रद्द होना अति दुर्भाग्य की बात है। सरकार द्वारा आयोजित की गई परीक्षा पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त दिखाई पड़ रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार तुरंत ही इस एजेंसी के तत्वावधान में आयोजित परीक्षा, 28 तारीख और आगामी 4 तारीख को होने वाले परीक्षा को रद्द और स्थगित करे। इसकी पहले जांच की जाए कि पेपर कैसे लीक हुआ। अन्यथा 4 फरवरी को होने वाली परीक्षा में भी पेपर लीक होने की प्रबल संभावना है।
- Advertisement -