---Advertisement---

ज्ञानवापी मामले में एक और याचिका दायर, बंद तहखानों का ASI से सर्वेक्षण की मांग

On: February 5, 2024 2:31 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज़

Gyanvapi:- श्रृंगार गौरी की मुख्य याचिकाकर्ता राखी सिंह ने आज सोमवार को वाराणसी जिला कोर्ट में ज्ञानवापी स्थित अन्य बंद दो तहखानों के एएसआई (ASI) सर्वे के लिए याचिका दाखिल की है। कोर्ट इस याचिका पर कल यानि मंगलवार को सुनवाई करेगी। अर्जी में भूतल का नक्शा भी शामिल किया गया है और कहा गया है कि बंद तहखानों का सर्वेक्षण कराना जरूरी है ताकि सच सामने आ सके। वहीं, कोर्ट के आदेश के बाद खोले गए ‘व्यास जी का तहखाना’ में पूजा-अर्चना निरंतर रूप से जारी है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now