होमगार्ड जवानों को अब सिपाही के बराबर मिलेगा वेतन, झारखंड के 3527 जवान होंगे लाभान्वित
नई दिल्ली:- देशभर में कार्यरत होमगार्ड के जवानों के लिए खुशखबरी है। अब होमगार्ड के जवानों की सैलरी सिपाही के बराबर होगी। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद डीजी होमगार्ड ने गृह एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव को पत्र लिखा है। डीजी ने पत्र के जरिये देशभर में कार्यरत 15 हजार से भी अधिक होमगार्ड के जवानों की तनख्वाह बढ़ाने और उन्हें अन्य सुविधा देने की बात कही है। बता दें डीजी होमगार्ड द्वारा लिखे पत्र को गृह विभाग द्वारा स्वीकार कर लिया गया है।
- Advertisement -