---Advertisement---

29 फरवरी से X पर छात्रों का #नौकरी नहीं तो सरकार बदलेंगे #6 सूत्री मांगों के समर्थन में अभियान

On: February 28, 2024 11:59 AM
---Advertisement---

रांची: JSSC के द्वारा होने वाली परीक्षाओं को सही समय पर और पारदर्शी तरीके से कराने सहित 6 सूत्री मांगों को लेकर मूलवासी झारखंडी छात्र एवं शिक्षक गण के तत्वावधान में छात्रों ने यह कहते हुए विशाल आंदोलन की चेतावनी दी है और झारखंड सरकार के मंत्रियों और विपक्षी दलों के नेताओं सहित अन्य राजनीतिक दलों को होश टैग करते हुए कहा है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती है और परीक्षाएं सही ढंग से नहीं होती है तो 29 फरवरी से X ट्विटर पर महा अभियान छेड़ देंगे। जिसमें नौकरी नहीं तो #conduct_jssc_fair_exams

#नौकरी_नही_तो_बदलेंगे_झारखण्ड_सरकार शुरू हो जाएगा.X ट्विटर पर EXAM FIGHTERS नाम से ट्वीट किया गया है जिसमें कहा गया है कि यह आयोजन समस्त छात्रों और शिक्षकों के सामूहिक निर्णय से लिया गया है,आप सभी छात्रों से निवेदन है की सभी लोग इस अभियान में अपनी सहभागिता दर्ज करें. 1.पूरी परीक्षा प्रक्रिया और परीक्षा एजेंसी की CBI जॉच हो

2.जांच होने के साथ ही साथ जितनी भी परिक्षाएं (JSSC CGL) लंबित है उनकी तिथि या परीक्षा आयोजन के संभावित माह की घोषणा जल्द से जल्द सरकार और आयोग के द्वारा की जाए

3.लंबित परीक्षाफल जल्द से जल्द प्रकाशित हो

4.परीक्षा एजेंसी का चयन मानकों के अनुरूप ही होना चाहिए उदाहरण के तौर पे TCS जैसी संस्था से परीक्षा कराई जा सकती है।

5.सिपाही भर्ती परीक्षा में विसंगति को दूर कर जल्द से जल्द परीक्षा का आयोजन कराई जाए

6. सचिवालय स्टेनो (आशुलिपिक परीक्षा) का विज्ञापन जल्द से जल्द प्रकाशित किया जाए

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now