नैतिक मतदान के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आवश्यक – सीईओ
रांची:- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड, के. रवि कुमार ने लोकसभा आम चुनाव हेतु बूथ स्तरीय जागरूकता समूह (BAG) के गठन करने का निदेश सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को दिया है। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से कहा है कि लोकसभा आम चुनाव 2024 सन्निकट है अतएव हरेक मतदान केंद्र पर स्वच्छ, निष्पक्ष, भय-मुक्त एवं नैतिक मतदान के लिए गठित बूथ स्तरीय जागरूकता समूहों को क्रियाशील रखें। उन्होंने बूथ स्तरीय स्वीप कार्यक्रमों को मूर्त रूप देने तथा बूथ स्तर पर व्यापक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने के बाबत इनकी गतिविधियों में हरेक स्तर पर तेजी लाए जाने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने स्तर से सभी प्रखंडों में बूथ स्तरीय जागरूकता समूह के सदस्यों के लिए नैतिक मतदान से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करें। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बूथ के सदस्यों को नैतिक मतदान से संबंधित सभी आवश्यक सूचनाओं एवं तत्संबंधी प्रसार-सामग्री को उपलब्ध कराया जाना है।
- Advertisement -