राँची :- उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज दिनांक 20 जुलाई 2023 को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
बैठक में माननीय विधायक कांके विधानसभा, श्री सम्मरी लाल एवं माननीय सांसद/विधायक के प्रतिनिधिगण, जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रांची, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी/अवर विद्यालय निरीक्षक, राँची, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, राँची जिला के सभी वार्डन एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।
राहुल सिन्हा ने शैक्षणिक सत्र- 2023-24 में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में नामांकन के लिए प्रखण्ड स्तरीय समिति से अनुसंसित बालिकाओं के अनुमोदन के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक में 6 वी कक्षा में कुल-891 बालिकाओं तथा झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में कुल-247 एवं अन्य-99 कुल योग-1237 बालिकाओं का चयन समिति द्वारा अनुमोदित किया गया।
शैक्षणिक सत्र- 2023-24 में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में नामांकन के लिए बिरहोर बालिकाओं के नामांकन के लिए इन प्रखंडो-खलारी, बुंडू, अनगढ़ा एवं कांके पर विशेष जोर दिया गया।
उपायुक्त ने शैक्षणिक सत्र- 2023-24 में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में नामंकन में प्रतीक्षा सूची में रखी गई बालिकाओं का चयन किसी बालिका के नामंकन नही लेने की स्थिती में कराने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया। उन्होंने झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय खलारी का शिफ्टिंग से पहले चारदीवारी का निर्माण कराने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया एवं संबंधित वैसे विद्यालय जहाँ मरम्मति का कार्य पूर्ण नही हुआ हैं, उसे पूरा कराने को कहा।
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शैक्षणिक सत्र -2023-24 में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में चयनित होने पर उन्हें बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं उन्हें बेहतर शिक्षा लेते हुए भविष्य में अपना एवं राँची जिला झारखंड का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दी।