---Advertisement---

लोस चुनाव: 85 वर्ष से अधिक के वोटर्स सहित अन्य श्रेणी के मतदाताओं को मिलेगी पोस्टल बैलट से मतदान करने की सुविधा

On: March 13, 2024 11:30 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

नई दिल्ली:- आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पर्सन विद डिसेबिलिटी (पीडब्ल्यूडी), 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता, कोविड-19 के कारण किसी अस्पताल में इलाजरत अथवा होम या इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटीन में रहने वाले को डॉक्टर की एडवाइस पर तथा वोटर के अनुरोध पर, अब्सेंटी वॉटर्स इन एसेंशियल सर्विस कैटेगरी (आवश्यक सेवा श्रेणी में अनुपस्थित मतदाता) को पोस्टल बैलट से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इस संबंध में डाक मतपत्र कोषांग के वरीय पदाधिकारी श्री महेश्वर महतो ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय चुनाव आयोग, नई दिल्ली, द्वारा निर्गत दिशा निर्देश के अनुसार उपरोक्त विशेष श्रेणी के मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान कराने की सुविधा उपलब्ध करने का निर्देश है।

इसके लिए सभी सहायक निर्वाचक पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष श्रेणी के मतदाताओं को चिन्हित कर इसकी सूचना डाक मतपत्र कोषांग को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now