धनबाद:- धनबाद मे शाम में झमाझम बारिश हुई दिन में अच्छी धूप खिली थी झारखंड के कई इलाकों में आज मेघ गर्जन, ठनका और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों तक धनबाद चतरा, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा और सिमडेगा के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन, ठनका और बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं इस दौरान हवा 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क व सुरक्षित रहे इस दौरान खेतों में न जाये पेड़ों और बिजली के खंबों के नीचे खड़े न हो।