---Advertisement---

हजारीबाग: इलेक्शन फूड फेस्टिवल कार्यक्रम में कलाकारों ने दी प्रस्तुति

On: March 22, 2024 7:00 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

हजारीबाग:- आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में जनभागीदारी बढ़चढ़ हो इसे लेकर जिला प्रशासन,हजारीबाग द्वारा स्वीप कोषांग के माध्यम से इलेक्शन फूड फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया गया। इन गतिविधियों द्वारा मतदाताओं के बीच मतदान के महत्व और उनके अधिकारों की जानकारी दी गईं। 22 मार्च को आयोजित हुए स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत इलेक्शन फ़ूड फेस्टिवल के आयोजन के मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार, विशिष्ठ अतिथि जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय,आईजी बीएसएफ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की पूरी रुप रेखा इलेक्शन इन इंडिया थीम पर आधारित थी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रवि कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव कई कारणों से महत्वपूर्ण है। चुनाव का पर्व देश का गर्व को फेस्टिव मोड में मनाना है। मतदान सुगम और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो यही सोच के साथ हम सब बढ़ रहे है। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पूरे राज्य से लगभग 4 लाख लोगों की प्रतिनियुक्ति की गईं है। उन्होंने कहा इस चुनाव में 29521 मतदान केन्द्रों में निर्धारित समय में एक साथ वोट डाले जायेंगे। मेरी सबों से अपील है की मतदान के दिन एक एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ मताधिकार का प्रयोग करें।
*जिला निर्वाचन पदाधिकारी उपायुक्त नैंसी सहाय* ने कहा कि शांतिपूर्ण,भयमुक्त और समावेशी चुनाव में सबकी भागीदारी हो यही सोच की साथ जिला स्तर पर कई गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में आज हम सब स्वीप कार्यक्रम अंर्तगत कर्जन मैदान में आयोजित इलेक्शन फूड फेस्टिवल में शामिल हुए है। उन्होंने उपस्थित सभी आगंतुको से अपील करते हुए कहा मतदान के दिन को छुट्टी का दिन न समझे बल्कि 20 मई के दिन एक एक व्यक्ति अपने घरों से निकल कर मतदान अवश्य करें।

इन कार्यक्रमों की रही प्रस्तुति:

ग्रुप डांस


कस्तूरबा गांधी स्कूल,पदमा कस्तूरबा गांधी स्कूल,चुरचू, कृष ग्रुप के द्वारा रॉक बैंड,पंकज कुमार द्वारा गीत प्रस्तुति,कोमल रानी द्वारा इलेक्शन संबंधित गीत।

मुख्य कार्यक्रम की प्रस्तुति


सारेगामा फेम शालिनी दुबे ने इनॉग्रेशन सॉन्ग के साथ साथ अन्य कई एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से अतिथियों का मन मोहा।

सोहराई आर्ट से संबंधित फैशन शो ने मुख्य अतिथि के साथ साथ उपस्थित सभी लोगों में ऊर्जा का संचार किया।

इलेक्शन फूड फेस्टिवल का उद्देश्य

शहरी मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने एवं शमावेशी चुनावी प्रक्रिया में उत्साहवर्धन के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें यही उद्देश्य के साथ यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इस फूड फेस्टिवल को पूरी तरह से इलेक्शन के थीम पर आधारित रखा गया था,जिसके अंर्तगत विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों को शामिल किया गया है। मसलन रॉक बैंड शो, ग्रुप डांस, फैशन शो, मिमिक्री शो, फोक डांस, फ्यूजन म्यूजिक, पेंटिंग प्रदर्शनी, कविता प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक एवं स्वादिष्ट झारखंडी पकवान का लुत्फ शामिल है। इस फ़ूड फेस्टिवल में 33 अलग अलग प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे।
इस पूरे आयोजन में स्थानीय कलाकार,विद्यार्थी और युवा प्रतिभागी थे जिन्होंने इलेक्शन आधारित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

वोटर हेल्प लाईन ऐप डाउनलोड करने पर एंट्री का था प्रावधान

वैसे नागरिक जो इस कार्यक्रम में शामिल होना चाह रहे थे उन्हे वोटर हेल्प लाइन एप्प डाउनलोड करने पर एंट्री दी गईं। साथ वोट करेगा हजारीबाग का स्टीकर भी वितरित किया गया।
पूरे कार्यक्रम के सफल संचालन में उप निर्वाचन अधिकारी मां देव प्रिया,स्वीप कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा, स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क अधिकारी रोहित कुमार व अन्य की महत्वपुर्ण भूमिका रही।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now