---Advertisement---

Delhi liquor case:दिल्ली सीएम केजरीवाल कोर्ट में पेश,दोनों पक्षों की दलील खत्म,ED ने मांगी रिमांड,थोड़ी देर में फैसला

On: March 28, 2024 9:31 AM
---Advertisement---

एजेंसी: दिल्ली कथित शराब घोटाले के मामले में ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को पेश किया और 7 दिनों की रिमांड मांगी है। अदालत ने दोनों पक्षों की दलित सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है थोड़ी देर के बाद फैसला सुनाया जाएगा।

कथित शराब घोटाले में 21 मार्च से ईडी की रिमांड पर हैं। आज उनकी रिमांड की अवधि खत्म हो रही है जिसे लेकर प्रवर्तन निदेशालय उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया इस दौरान पेशी के लिए जाते समय मीडिया ने जब उनसे पूछा कि एलजी साहब ने कहा कि वह जेल से सरकार नहीं चला सकते तो उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक षड्यंत्र है जनता जवाब देगी

वहीं कोर्ट में उन्होंने जज साहिबा से अपने पक्ष में बोलने की इजाजत मांगी कोर्ट ने इजाजत दी उन्होंने कहा कि 2 साल से यह मामला चल रहा है ईडी सीबीआई ने हजारों पन्नों की रिपोर्ट लगाई है मुझे किसी अदालत ने दोषी नहीं पाया है आखिर मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया वही प्रवर्तन निदेशालय ने उनके बोलने पर आपत्ति जताई तो कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को कहा कि आप जो बोलना है लिख कर दे दीजिए

वहीं दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट से और 7 दिनों की रिमांड मांगी है। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि पांच इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जप्त किए गए हैं लेकिन वे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का पासवर्ड नहीं बता रहे हैं और सवालों का जवाब सीधे-सीधे नहीं दे रहे हैं गोल-मोल जवाब दे रहे हैं। जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।इसके अलावा ईडी ने कहा कि गोवा विधानसभा चुनाव में शराब घोटाले का 45 करोड़ रूपया इस्तेमाल किया गया है गोवा आम आदमी पार्टी के 4 नेताओं का बयान दर्ज कर लिया गया है। उनसे और अरविंद केजरीवाल आमने-सामने बैठा कर पूछताछ करनी है। हमारे पास सबूत गवाह मौजूद है साउथ ग्रुप के जरिए हवाला से पैसे गए हैं।

कोर्ट कोर्ट रूम में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद हैं।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now