---Advertisement---

ऋण की वसूली के लिए अब मारपीट करने लगे माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी, पढ़े पूरा मामल

On: March 29, 2024 4:26 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

भवनाथपुर (गढ़वा) : महिलाओं को समूह का ऋण मुहैया कराने वाली सैटिन माईक्रो फाइनेंस द्वारा बीते दिनों थाना क्षेत्र के रोहिनिया गाँव से ऋणधारक महिला के नाबालिग बेटे को अगवा करने का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ है, कि ऋण मुहैया कराने वाली एक अन्य कैशपॉर माईक्रो क्रेडिट नामक कम्पनी के द्वारा बीती रात ऋणधारक महिला के बुजुर्ग ससुर के साथ गाली गलौज और मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त कम्पनी के कर्मियो द्वारा डराये, धमकायें जाने से बुजुर्ग काफी भयभीत है। मामला मकरी पंचायत के छः मईलवा स्थित बसेरियालेवा टोला का है। इस टोला के निवासी संतोष साह की पत्नी सरिता देवी कैशपॉर माईक्रो क्रेडिट से बीते 23 अक्टूबर 2023 को 30 हजार रूपये ऋण ली थी।

जिसमें वह ऋण का 21 क़िस्त जमा भी कर चुकी है। बाकी के ऋण की राशि चुकाने हेतु दोनों पति पत्नी पिछले 3 माह से गोवा में मेहनत मजदूरी कर रहे है। महिला के बुजुर्ग ससुर सरजू साह ने बताया कि बुधवार को साप्ताहिक ऋण की वसूली करने पहुंचे उक्त कंपनी के शाखा प्रबंधक मेरी पुतोहु सरिता देवी को खोज रहे थे, जब उन्होंने बीएम को बताया कि ऋण की राशि चुकाने के लिए वह अपने पति के साथ काम करने गोवा गई है, इस पर उन्होंने मुझसे पैसा की मांग करने लगे जब मैं बोला कि ऋण मैं नही लिया हूँ, तो मैं पैसा कैसे दूँ, इतना सुनते ही उक्त कर्मी ने अपने कंपनी के अन्य चार पांच कर्मियों को बुलाकर मेरे साथ गाली गलौज करने लगे, जब उन्होंने आपत्ति जताई तो उक्त सभी कर्मियों ने बुजुर्ग के साथ हाथापाई करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए।

इतना ही नही जाते जाते उक्त सभी लोग यह कहते गए कि हमलोग करोड़ो रूपये का बिजनेस करते है, अगर गुरुवार के दोपहर 2 बजे तक ऋण की बचत राशि 17987 रूपये जमा नही किया तो तुम्हारे घर से सारा सामान उठाकर तो ले ही जायेंगे साथ ही तुम्हारे घर को तहस नहस भी कर देंगे। उधर उक्त कम्पनी के कर्मियों के दंबगई से बुजुर्ग दंपति और उसके नाबालिग पोते पूरी रात दहशत के साये में रहे। जब इस मामले में कैशपॉर माईक्रो क्रेडिट बैंक के शाखा प्रबंधक कृष्णा पाठक ने बताया कि सरिता देवी द्वारा पिछले कई सप्ताह से ऋण की राशि का भुगतान नही किया जा रहा था। साथ ही सरिता देवी के ऋण में उसके ससुर का राशनकार्ड लगा हुआ है, जब उनसे पैसा की मांग की गई तो वें बैंक के कर्मियों के उपर गाली गलौज व मारपीट करने का गलत आरोप लगा रहे है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

9 महीने का इंतजार… लेकिन जन्म के बाद बच्ची की मौत, आरोपी ने युवती को अपनाने से किया इंकार

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित