ऋण की वसूली के लिए अब मारपीट करने लगे माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी, पढ़े पूरा मामल

On: March 29, 2024 4:26 AM

---Advertisement---
झारखंड वार्ता न्यूज
भवनाथपुर (गढ़वा) : महिलाओं को समूह का ऋण मुहैया कराने वाली सैटिन माईक्रो फाइनेंस द्वारा बीते दिनों थाना क्षेत्र के रोहिनिया गाँव से ऋणधारक महिला के नाबालिग बेटे को अगवा करने का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ है, कि ऋण मुहैया कराने वाली एक अन्य कैशपॉर माईक्रो क्रेडिट नामक कम्पनी के द्वारा बीती रात ऋणधारक महिला के बुजुर्ग ससुर के साथ गाली गलौज और मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त कम्पनी के कर्मियो द्वारा डराये, धमकायें जाने से बुजुर्ग काफी भयभीत है। मामला मकरी पंचायत के छः मईलवा स्थित बसेरियालेवा टोला का है। इस टोला के निवासी संतोष साह की पत्नी सरिता देवी कैशपॉर माईक्रो क्रेडिट से बीते 23 अक्टूबर 2023 को 30 हजार रूपये ऋण ली थी।
जिसमें वह ऋण का 21 क़िस्त जमा भी कर चुकी है। बाकी के ऋण की राशि चुकाने हेतु दोनों पति पत्नी पिछले 3 माह से गोवा में मेहनत मजदूरी कर रहे है। महिला के बुजुर्ग ससुर सरजू साह ने बताया कि बुधवार को साप्ताहिक ऋण की वसूली करने पहुंचे उक्त कंपनी के शाखा प्रबंधक मेरी पुतोहु सरिता देवी को खोज रहे थे, जब उन्होंने बीएम को बताया कि ऋण की राशि चुकाने के लिए वह अपने पति के साथ काम करने गोवा गई है, इस पर उन्होंने मुझसे पैसा की मांग करने लगे जब मैं बोला कि ऋण मैं नही लिया हूँ, तो मैं पैसा कैसे दूँ, इतना सुनते ही उक्त कर्मी ने अपने कंपनी के अन्य चार पांच कर्मियों को बुलाकर मेरे साथ गाली गलौज करने लगे, जब उन्होंने आपत्ति जताई तो उक्त सभी कर्मियों ने बुजुर्ग के साथ हाथापाई करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए।
इतना ही नही जाते जाते उक्त सभी लोग यह कहते गए कि हमलोग करोड़ो रूपये का बिजनेस करते है, अगर गुरुवार के दोपहर 2 बजे तक ऋण की बचत राशि 17987 रूपये जमा नही किया तो तुम्हारे घर से सारा सामान उठाकर तो ले ही जायेंगे साथ ही तुम्हारे घर को तहस नहस भी कर देंगे। उधर उक्त कम्पनी के कर्मियों के दंबगई से बुजुर्ग दंपति और उसके नाबालिग पोते पूरी रात दहशत के साये में रहे। जब इस मामले में कैशपॉर माईक्रो क्रेडिट बैंक के शाखा प्रबंधक कृष्णा पाठक ने बताया कि सरिता देवी द्वारा पिछले कई सप्ताह से ऋण की राशि का भुगतान नही किया जा रहा था। साथ ही सरिता देवी के ऋण में उसके ससुर का राशनकार्ड लगा हुआ है, जब उनसे पैसा की मांग की गई तो वें बैंक के कर्मियों के उपर गाली गलौज व मारपीट करने का गलत आरोप लगा रहे है।