सिल्ली :- सिल्ली झारखण्ड मोड़ के समीप पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच किया जा रहा था उसी क्रम मे एक 18 चक्का ट्रक (ट्रेलर) जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या एन एल 01के/7484 जांच कर रहे पदाधिकारी एवं बल को तेज गति से चलाकर चकमा देकर भाग निकला। जिससे आगे हाथ दिखाने एवं टोर्च का लाइट दिखाने के वावजूद भी नहीं रोका गया। तत्पश्चात थाना प्रभारी कुंदन कुमार के द्वारा उक्त गाड़ी का पीछा किया गया एवं रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया गया परंतु चालक ट्रेलर को लेकर भागने लगा तब थाना प्रभारी द्वारा पीछा करते हुए जामनीटाड़ मोड़ के पास वहाँ पहले से रखे गए ब्रैकेटिंग लगाकर मार्ग को अवरुद्ध किया गया। लेकिन वाहन चालक फिर भी नहीं रुका और वाहन को और तेज़ करते हुए सडक के किनारे से लेकर भाग निकला। थाना प्रभारी द्वारा ट्रेलर को पीछा किया गया लेकिन वाहन चालक द्वारा पुलिस वाहन को कई बार चकमा दिया एवं आगे नहीं निकलने दे रहा था भागने के क्रम में तेज रफ्तार होने के कारण दो नाबालिग बच्चों को रौंदने का भी प्रयास किया तभी थाना प्रभारी ने अपना सुझबुझ दिखाते हुए रामपुर गाँव के लोगो को फ़ोन करके इस सम्बन्ध मे सूचित किया गया तब ग्रामीणों द्वारा एक अन्य ट्रक को रोड मे खड़ा करके भाग रहे वाहन को रोका गया एवं भाग रहे ट्रेलर को पीछे से आ रही पुलिस को सौपा गया। पुलिस के द्वारा उक्त पकड़ाए वाहन को अग्रिम कारवाई हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को भेज दिया गया। मौके पर ग्रामीणों ने थाना प्रभारी की भूरी-भूरी प्रशंसा की।