सिल्ली:- सिल्ली पुलिस ने एन बी डब्लू आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। सिल्ली थाना प्रभारी मोहित कुमार ने बताया कि दो अभियुक्त को जेल भेजा गया जिसमें केरियो नायक, पिता मलिंदर नायक, ग्राम काड़ाकाटा निवासी बलात्कार के केस में नामजद अभियुक्त थे और उनको न्यायालय से सजा भी हो चुकी है। इसी क्रम में अमर महतो, पिता स्वर्गीय लालू महतो, ग्राम महुआ टोला कोचों निवासी के विरुद्ध भी न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था। बताते चले की ये शराब का अवैध कारोबार में लिप्त थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
एन बी डब्लू के आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल












