तमिलनाडु:- चुनाव आयोग के उड़न दस्ते के अधिकारियों ने सोमवार (15 अप्रैल) को तमिलनाडु के नीलगिरी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ले जा रहे एक हेलिकॉप्टर की तलाशी। यह घटना तब हुई जब राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र, केरल के वायनाड जा रहे थे। वहां उनके कई कार्यक्रम हैं, जिनमें रैलियां भी शामिल हैं। हालांकि इस जांच की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
#WATCH कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिस हेलिकॉप्टर से तमिलनाडु के नीलगिरी पहुंचे, उसकी नीलगिरी में चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों द्वारा जांच की गई।
मामले पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि सिर्फ राहुल गांधी ही क्यों बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर्स की भी जांच की जानी चाहिए।