शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर(गढ़वा) :- विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में मंगलवार को भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में भंडारा का आयोजन किया गया. इस दौरान युवा कार्यकर्ताओं के जन सहयोग से भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया गया.जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने महाभंडारा का प्रसाद ग्रहण किए.भंडारा का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष गौरव पांडे और मनोज सोनी ज्वेलर्स दुकान संयुक्त रूप से भगवान हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना के बाद भोग लगाकर प्रसाद स्वरूप खीर को श्रद्धालुओं के बीच महा प्रसाद का वितरण कर किया. भंडारा कार्यक्रम दोपहर 3:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक अनवरत चलता रहा.जिसमें श्रद्धालु उमड़ते रहें.वही मुख्य पथ के किनारे हनुमान मंदिर होने के कारण सड़क से आने जानेवाले यात्रियों को भी लोगो द्वारा प्रसाद वितरण किया गया.
![](https://jharkhandvarta.com/wp-content/uploads/2024/04/image_editor_output_image340797939-17133269383873123139473006089970-284x300.jpg)