शुभम जयसवाल
श्री बंशीधर नगर ( गढ़वा ) :– रामनवमी पर्व के अवसर पर राम भक्तों के स्वागत में बस स्टैंड के समीप मुख्य पथ पर कांस्यकार समाज की ओर से राम भक्तोंं के लिए शरबत पानी,बिस्कुट की व्यवस्था किया गयाा था। जिसका शुभारंभ पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने फीता काटकर तथा शोभायात्रा में शामिल राम भक्तोंं को पिलाकर किया। वहीं पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स बंशीधर इकााई के द्वारा राम भक्त्तो के लिए शरबत की व्यवस्था की गई थी। चचेरिया लड़की स्कूल के समीप अंजुमन कमेटी द्वारा शरबत व पानी की व्यवस्था किया गया था।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस रही मुस्तैद,असामाजिक तत्वों पर बनाएं रखे पैनी नजर
रामनवमी पर्व को लेकर जुलूस व शोभायात्रा में किसी प्रकार की दिक्कत व अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखी। शांति व सौहार्द के माहौल में धूमधाम से रामनवमी का पर्व मनाया गया। इस दौरान पूरे शहर में एहतियात के तौर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर पदाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। जुलूस को देखते हुए शहरी क्षेत्र में बड़े वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया था। विभिन्न चौक के पास ब्रैकेटिंग कर दिया गया था, ताकि बड़े वाहन का प्रवेश शहर में ना हो। जुलूस के दौरान एसडीपीओ सत्येंद्र सिंह,इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह व थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक स्वयं मॉनिटरिंग कर रहें थे। एसडीपीओ ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पुलिस अपनी भूमिका में सक्रिय है।
