Suicide Attack In Pakistan:- कराची के मानसेहरा कॉलोनी में एक वाहन पर आत्मघाती हमला किया गया है। इस वाहन में कुल 7 लोग सवार थे जिनमें से 5 जापानी नागरिक थे। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले में पाकिस्तानी मूल के ड्राइवर और सिक्यूरिटी गार्ड की मौत हुई है। जापानी नागरिक सुरक्षित हैं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो हमलावरों को ढेर कर दिया है।
#BREAKING: Suicide bomber blows up attacking a vehicle carrying 5 Japanese or Chinese Nationals & two Pakistanis in Karachi's Mansehra Colony. Driver & security guard of the vehicle killed. Pakistan claims all Japanese nationals are safe. Pakistan becoming unsafe for foreigners. pic.twitter.com/2Inca4vEnO
पुलिस का कहना है कि ये हमला जापानी नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया। लेकिन इस हमले में विदेशी नागरिकों को किसी तरह की चोट नहीं पहुंची। उन्हें तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। पाकिस्तान में बीते कुछ सालों से चीनी नागरिकों को भी इसी तरह निशाना बनाकर उन पर हमले किए जा रहे हैं। हाल ही में चीन के पांच इंजीनियर्स की पाकिस्तान में आतंकी हमले में मौत हो गई थी।