मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव थाना क्षेत्र के मोरबे गांव में अपना हिस्सा मांगने पर सास द्वारा अपने बहु को मारकर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में रेफरल अस्पताल में इलाज कराने आई पूजा देवी (20) (पति अनोज प्रजापति) ने बताया कि घर में सास स्वसुर द्वारा हमेशा ही प्रताड़ित किया जाता है।
आज जब मैं उनसे बोली कि हमारा हिस्सा बांट दीजिये, तो सास लीलावती देवी (पति शम्भू प्रजापति) ने जांता का हथड़ा उखाड़कर मेरे सिर पर मार दिया, जिसके कारण मेरे सिर में तीन टांके लगे हैं। उसने कहा कि इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी गई है। जिसके बाद उन्होंने लिखकर अस्पताल इलाज कराने के लिए भेज दिया।