---Advertisement---

अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में तेलंगाना सीएम को दिल्ली पुलिस ने भेजा समन, 1 मई को पूछताछ के लिए बुलाया

On: April 29, 2024 11:11 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वायरल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। केस में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी को तलब किया है। आज यानि सोमवार (29 अप्रैल) को रेड्डी को एक नोटिस जारी करते हुए उनसे 1 मई को अपना पक्ष रखने को कहा है।

आरोप है कि तेलंगाना के सीएम ने अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ की थी। गृह मंत्री ने कुछ और बयान दिया था, उसको किसी और बयान से जोड़कर सोशल मीडिया पर डाला गया था। पुलिस ने तेलंगाना सीएम को समन के साथ-साथ यह भी कहा है जिस फोन से उन्‍होंने गृह मंत्री के वीडियो को शेयर किया था, वो भी साथ लेकर आएं।

फर्जी वीडियो में क्या था?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फेक वीडियो में अमित शाह को यह कहते हुए दिखाया गया है कि मोदी सरकार बनते ही एससी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा। वहीं असल में केंद्रीय गृह मंत्री ने सरकार बनते ही मुस्लिम समुदाय को दिए जा रहे आरक्षण को हटाने की बात कही थी। फर्जी वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस को शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया था।

बता दें कि तेलंगाना कांग्रेस के आधिकारिक अकाउंट समेत पार्टी के कई नेताओं ने अमित शाह के फर्जी वीडियो को ‘एक्स’ पर शेयर किया था। इन नेताओं में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी शामिल थे और अब मामले की जांच करते हुए दिल्ली पुलिस ने उन्हें समन भेजा है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now