गढ़वा :- मझिआंव-सुंडीपुर मुख्य सड़क स्थित राधा कृष्ण मंदिर के समीप साक्षी वैलनेस हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह युवा समाजसेवी मारुत नंदन सोनी ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन के पश्चात जानकारी देते हुए चिकित्सक तेंदुलकर रजक ने कहा कि साक्षी वैलनेस हेल्थ केयर सेंटर में एक्यूपंचर एवं एक्यूप्रेशर विधि से इलाज किया जाता है। आगे उन्होंने कहा कि इस हेल्थ केयर सेंटर में अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा असाध्य रोगों में शुगर, ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक, लकवा, नसों की कमजोरी, घुटना, कमर एवं कंधा दर्द बाबासीर थायराइड त्वचा रोग सिर दर्द एवं सांस फूलना एवं लिकोरिया जैसी असाध्य बीमारियों का इलाज ब्लड सरकुलेशन टेक्नोलॉजी के द्वारा किया जाएगा।इधर श्री सोनी ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में एक्युपंचर एवं एक्यूप्रेशर के द्वारा इलाज का इकलौता सेंटर होना यहां के लोगों के लिए गर्व की बात है। कहा मानव प्राकृतिक स्वास्थ्य रक्षा केंद्र में इलाज का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। इसलिए पूर्व से ग्रसित असाध्य बीमारियों का एक्युपंचर एवं एक्यूप्रेशर विधि से कराने से लोगों को विशेष लाभ मिलेगा।
इस दौरान सेंटर के संचालक राजू रवि, चिकित्सक तेंदुलकर रजक,प्रियंका कुमारी,राम गोपाल गुप्ता,आदित्य कुमार एवं पंकज कुमार आदि लोग उपस्थित थे।