---Advertisement---

अगर यूज करते हैं PhonePe या Google Pay, साल भर में बदल लें UPI पिन, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

On: May 3, 2024 12:16 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

UPI: पिछले कुछ सालों में देश में कैश ट्रांजैक्शन के तरीकों में बड़ा बदलाव आया है। आजकल बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करने लगे हैं। UPI के आने के बाद तो लोग जेब में नकदी डालकर बाजार जाना बोझ समझने लगे हैं। Google Pay और Phonepe से कहीं भी और कभी भी भुगतान बहुत आसान हो गया है।

ऑनलाइन पेमेंट का चलन बढ़ने के साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं भी काफी बढ़ गई हैं। आपकी छोटी सी लापरवाही से आपका बैंक खाता तुरंत खाली हो सकता है। अगर आप UPI पेमेंट ऐप Google pay और PhonePe यूजर्स हैं, तो आपको अपने यूपीआई पिन (UPI PIN) का इस्‍तेमाल संभलकर करना चाहिए। अगर आप चाहते हैं कि आपका पिन पासवर्ड चोरी न हो तो आपको एक ही पिन का इस्‍तेमाल लंबे समय तक नहीं करना चाहिए। एक ही पिन का इस्‍तेमाल लंबे समय तक करने से इसके चोरी होने का खतरा बढ़ जाता है।

ऐसे बदलें Google Pay पिन

• गूगल पे ऐप ओपन करें।
• अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
• अब बैंक अकाउंट पर टैप करें। अगर एक से ज्यादा बैंक अकाउंट UPI पेमेंट के लिए लिंक हैं, तो किसी एक बैंक अकाउंट को चुनें।
• एक नया पेज खुलेगा, जहां टॉप राइट कॉर्नर में थ्री डॉट दिखेंगे, इन पर टैप करें।
• अब ‘Change UPI PIN’ का ऑप्शन दिखेगा।
• अपना मौजूदा पिन डालें।
• फिर नया पिन डालने का विकल्‍प आएगा, नया पिन डालें।
• इसके बाद नए पिन को दोबारा डालकर कंफर्म करें।

• आपका पिन पासवर्ड चेंज हो जाएगा।

ऐसे बदलें PhonePe पिन

• सबसे पहले PhonePe ऐप खोलें।
• PhonePe ऐप की होम स्क्रीन पर प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
• Payment Methods section के दाईं की ओर स्क्रॉल करें।
उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें, जिसके UPI पिन को रीसेट करना चाहते हैं।
• Reset UPI PIN ऑप्शन पर क्लिक करें।
• सेलेक्ट गए बैंक अकाउंट से लिंक अपने डेबिट/एटीएम कार्ड की डिटेल दर्ज करें।
• कार्ड डिटेल दर्ज करने पर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS से OTP भेजा जाएगा।
• मोबाइल पर आए इस ओटीपी को दर्ज करें।
• अपने डेबिट/एटीएम कार्ड से लिंक 4 अंकों का एटीएम पिन दर्ज करें।
• नया UPI पिन सेट करने के लिए 4 या 6 अंकों का यूपीआई पिन दर्ज करें।

• इसके बाद कंफर्म बटन पर टैप करें।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now