जमशेदपुर: जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए इंडी गठबंधन से झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से विधायक समीर मोहंती ने पर्चा भरा। इस मौके पर समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया। भारी नारे बाजी के बीच समीर मोहंती उपायुक्त कार्यालय पहुंचे।
इस मौके पर उपायुक्त के चेंबर में उनके साथ पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आदि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा की जनता समझ चुकी है 10 साल जुमलेबाजी वाली सरकार को जनता अच्छी तरह समझ चुकी है पूरे भारत में एनडीए और इंडिया का जोरदार मुकाबला है झारखंड में पूरे 14 सीटे गठबंधन की सरकार लाएगी वहीं नामंकन के बाद समीर मोहंती कदमा स्थित सहित निर्मल महतो के समाधि स्थल पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि देकर आशीर्वाद लिया जहां उन्होंने कहा कि 10 साल में सांसद ने ना कुछ कार्य किया और ना ही केंद्र सरकार ने सिर्फ जुमले बाजी करती रही ना रोजगार दे पाए ना महिलाओं को सुरक्षा दे पाए और ना ही किसी तरह का विकास का कार्य , यह वैसा साबित हो रहा है जैसा कि कल्लू का बैल जहां से शुरू हुआ वहीं पर खड़ा है उन्होंने यह भी कहा जिस दिन गठबंधन सरकार में नाम की घोषणा हुई थी उसे दिन 47 डिग्री तापमान रहा और उस दिन के बाद से राजनीतिक तापमान भी चढ़ते जा रहा है और मौसम का तापमान भी ।
इस बार राज्य और देश की जनता वर्तमान सरकार के कार्यों को मुंहतोड़ जवाब जरूर देगी क्योंकि भाजपा घबरा चुकी है इसलिए 400 पार की नारा लगा रही है लेकिन ऐसा कुछ भी होने वाला नहीं है।
झारखंड सीएम ट्वीट कर कहा
चिलचिलाती धूप एवं भीषण गर्मी के बावजूद जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी श्री समीर कुमार मोहंती की नामांकन सभा में आई यह भीड़ स्पष्ट संकेत दे रही है।
जनता का संदेश बिलकुल साफ है- "जिस प्रकार पिछले विधानसभा चुनावों में कोल्हान में भाजपा 14-0 से हारी थी, इस बार झारखंड के… pic.twitter.com/mjrOKnAhId
— Champai Soren (@ChampaiSoren) May 3, 2024