---Advertisement---

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकार से बदतमीजी,एसएसपी का काम शर्मनाक:प्रीतम भाटिय़ा

On: May 3, 2024 5:29 PM
---Advertisement---

रांची: आज नक्षत्र टीवी के पत्रकार सौरभ शुक्ला के साथ रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने बदसलूकी की है.चंदन सिन्हा द्वारा पत्रकार का माइक आईडी छीन लिया गया जबकि सौरभ शुक्ला प्रधानमंत्री के रोड शो का हरमू रोड में कवरेज कर रहे थे.आज जब विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर जब पूरा विश्व प्रेस की आज़ादी का जश्न मना रहा है तब एक एसएसपी ने ऐसा काम किया है जो शर्मनाक है.

AISMJWA के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मामले की जांच डीआईजी और आईजी रांची से करवाने की मांग की है.

श्री भाटिया ने कहा कि आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकारों की आवाज दबाने का एक उदाहरण प्रस्तुत किया गया है और देश भर में न जाने ऐसे कितने ही कारनामे देखने और सुनने को मिलते हैं.उन्होने कहा कि ज्यादातर मामले इसलिए दबा दिए जाते हैं क्योंकि पत्रकारों का देश,राज्य और जिलों में कभी भी एक दिवसीय ऐसा आंदोलन नहीं हुआ जब सभी पत्रकार और हाऊस मिलकर खबरें चलाना और दिखाना बंद कर देंगे तभी ठोस कार्रवाई होगी.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now