---Advertisement---

चाईबासा:पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला,बोले देश को लूटने,चोरों को संरक्षण देने, जांच न करवाने के लिए जीतना चाहती हैं चुनाव

On: May 4, 2024 8:25 AM
---Advertisement---

मोदी की गारंटी और विकास के लिए जनता उन्हें वोट दें

झारखंड में भाजपा ने बहुत काम किया है और काम होगा

चाईबासा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने के लिए चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान पहुंचे इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर करारा हमला प्रहार किया और बताया कि जनता उन्हें क्यों वोट दे। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन दिल्ली में सरकार इसलिए बनाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें देश को लूटना है. वे चोरों को संरक्षण दिए हुए हैं. वे चोरों की जांच नहीं करवाना चाहते हैं बल्कि आम लोगों की संपत्ति की जांच करवाना चाहते हैं.

पीएम मोदी की चुनावी सभा में वे कोल्हान और खूंटी की जनता को जगाकर गए हैं। पीएम मोदी ने गीता कोड़ा और अर्जुन मुंडा को भारी मतों से जीत जिलाने का आह्वान किया. उन्होंने लोगों से स्पष्ट कहा कि भाजपा को क्यों वोट देना है. मोदी की गारंटी और विकास के लिए वोट देना है. झारखंड में भाजपा की ओर से बहुत कुछ किया गया और आगे चलकर भी किया जाएगा.

पीएम मोदी की चुनावी जनसभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह भी शामिल हुए. पीएम मोदी सिंहभूम प्रत्याशी गीता कोड़ा और खूंटी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे. मौके पर झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विधायक दल के नेता अमर बाउरी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो समेत अन्य नेता मौजूद थे.

पीएम मोदी की जनसभा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. लोगों के लिए बैठने की जगह भी कम पड़ गई थी. जितने लोग बैठे हुए थे उसके 10 गुना ज्यादा भीड़ बाहर लगी हुई थी. लोग पीएम मोदी को देखने और उनकी बातों को सुनने के लिए उत्सुक दिखे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के बीच थे संबंध : बाबूलाल मरांडी

एमजीएम अस्पताल का सी आर्म मशीन खराब,ऑपरेशन के इंतजार में तड़प रहे हैं मरीज,DC करें हस्तक्षेप: विकास सिंह

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण संपन्न,जमशेदपुर के योग शिक्षकों को स्वामी रामदेव ने किया सम्मानित

रांची: राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर सीसीएल मुख्यालय में मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

पलामू: जिम पार्टनरशिप विवाद ने लिया हिंसक रूप, बीजेपी–JKLM नेताओं में भिड़ंत, पुलिस पर भी हमला; 5 गिरफ्तार