झारखंड वार्ता न्यूज
जम्मू-कश्मीर: पुंछ जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना के एक वाहन समेत दो वाहनों पर गोलीबारी की। इस हमले में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जिनमें से एक जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं एक घायल जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। बाकी तीनों जवानों का बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है। इन जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
आतंकी हमले के बाद से इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है। आतंकियों को मार गिराने के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हमले के बाद की तस्वीरों में देखा गया कि फायरिंग की चपेट में आए वाहन की विंडस्क्रीन पर कम से कम एक दर्जन गोलियों के छेद दिखाई दिए।
