---Advertisement---

टेल्को:रॉकेट पार्क पतंजलि योग कक्षा के साधकों ने मनाया बेल महोत्सव

On: May 11, 2024 7:42 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर :टेल्को स्थित रॉकेट पार्क में संचालित पतंजलि नियमित योग कक्षा में “बेल महोत्सव – 2024” का आयोजन किया गया।


पतंजलि सोशल मीडिया जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि बेल एक दिव्य औषधीय भारतीय पौधा है। बेल के पत्र, फल, डंठल और जड़ सब कुछ औषधीय प्रयोग में लाया जाता है। मौसम के समय बेल का सेवन हमारे शरीर को स्वस्थ, कांतिमय और दिव्य बनाता है। हमारे आसपास कई ऐसे दिव्य औषधीय पौधे होते हैं जिनके प्रयोग से हम सब अनभिज्ञ हैं। सामान्य जनमानस में योग और आयुर्वेद के प्रति चेतना लाने के उद्देश्य से ‘ बेल महोत्सव’ का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बेल के कई औषधीय प्रयोगों को बताया। इससे पहले रॉकेट पार्क पतंजलि नियमित योग कक्षा के संचालक शिवप्रसाद सिंह ने वरिष्ठ योग शिक्षक इंद्रपाल वर्मा और उमापति लाल दास के साथ मिलकर योग सत्र का संचालन किया ।


कार्यक्रम का उद्घाटन गायत्री मंत्र के साथ बिल्व के पौधे में जल समर्पित करके किया गया। बेल महोत्सव कार्यक्रम में पधारे सभी योग साधकों को बिल्व फल और बेल का शरबत दिया गया । इस अवसर पर वरिष्ठतम योग शिक्षक इंद्रपाल वर्मा को बिल्व का पौधा देकर सम्मानित किया गया ।

मौके पर पतंजलि जिला महासचिव मनोज श्रीवास्तव, पतंजलि जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा, वरिष्ठ महिला योग शिक्षिका आरती सिन्हा, अतुल चंद्र गोराई, नारायण चंद्र शील, अजय वर्मा, अमरनाथ, राम फलक चौधरी, विसर्जन शर्मा, राजेश कुमार लाल, योगेंद्र पांडे और अन्य कई योग साधक – साधिकाएं उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

CGL पेपर लीक केस में सीआईडी ने वित्त विभाग के SO गिरफ्तार, बाबूलाल मरांडी बोले— “जिसने आवाज उठाई, वही गिरफ्तार”

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का भाजपा ने किया पुतला दहन, कहा— झामुमो सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल

मखदुमपुर: पुराने विवाद में दो पक्षों में फिर हिंसक झड़प,स्थिति तनावपूर्ण,अनहोनी की आशंका,सीसीटीवी में कैद देखें

हजारीबाग:कटकमसांडी में एक ही परिवार की चार लड़कियां तालाब में डूबी,पसरा मातम

बिहार वि०स० चुनाव के पहले राजद नेता तेजस्वी फुल एक्शन मोड में, 27 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया

सरायकेला:रंगामटिया में ग्रामीणों ने बैल बैल तस्करी कर ले जा रहे स्कॉर्पियो को रोका,बैलों को उतार गाड़ी फूंका