बागबेड़ा श्री कृष्णा पब्लिक इंग्लिश स्कूल में जिला अग्रवाल युवा मंच व प्रभात खबर के तत्वाधान में प्याऊ लगा
पक्षियों के पानी की व्यवस्था चार सिकोरा दिया गया
जमशेदपुर; पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल युवा मंच एवं हिंदी दैनिक प्रभात खबर के संयुक्त तत्वावधान में बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में जल दान महा अभियान के तहत बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के नेतृत्व में बागबेडा कॉलोनी रोड नंबर एक स्थित श्री कृष्णा पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में स्टैंड, स्टील का ग्लास, मग सहित दो सेट घड़ा दिया गया है। इसके अलावे पक्षी को पानी पीने के लिए चार सिकोरा एवं फलदार वृक्ष भी दिया गया है।
- Advertisement -