रांची: टेंडर कमीशन घोटाले में ईडी को राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की और पांच दिन की रिमांड मिल गई है। छह दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद बुधवार को मंत्री को रांची की विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया।
ईडी का पक्ष रखते हुए लोक अभियोजक शिव कुमार ने आलमगीर आलम से पूछताछ के लिए और सात दिन की रिमांड का अनुरोध किया था, जिसका आरोपी मंत्री के अधिवक्ता ने विरोध किया। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने पांच दिन के लिए रिमांड बढ़ाने का आदेश दिया।
बता दें कि आलमगीर आलम को 15 मई को ईडी ने दो दिनों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इससे पहले गिरफ्तारी के बाद ईडी को उनसे पूछताछ के लिए 6 दिन की रिमांड मिली थी। बुधवार को इसकी अवधि पूरी होने के बाद मंत्री को कड़ी सुरक्षा के बीच रांची की विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया था। मामले की अगली सुनवाई 28 मई को होगी।