ख़बर को शेयर करें।

यूपी: प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनी खेज वारदात की खबर आ रही है। जहां सुबह-सुबह रिटायर्ड IAS अफसर लुटेरों ने लूटपाट की और विरोध करने पर पूर्व IAS की पत्नी को फंदे से लटका दिया जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना से हड़कंप मच गया है।

घटना की खबर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देवेंद्र नाथ दुबे मूल रूप से कन्नौज के रहने वाले हैं। पीसीएस से प्रमोट होकर वह आईएएस बने। वह रायबरेली के डीएम रह चुके हैं। प्रयागराज के कमिश्नर का पद भी उन्होंने संभाला। दुबे रोजाना 5-कालीदास मार्ग स्थित क्लब में गोल्फ खेलने जाते हैं।

दुबे रायबरेली के जिलाधिकारी और इलाहाबाद के मंडलायुक्त रह चुके हैं।देवेंद्र नाथ दुबे गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर सेक्टर-22 में रहते हैं। वारदात के वक्त वह घर में नहीं थे। सुबह गोल्फ खेलने के लिए गए थे। लौटे तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर आए तो अलमारी का सामान बिखरा हुआ था।उन्होंने पत्नी को आवाज दी तो कोई रिस्पांस नहीं मिला।

किचन में पहुंचे तो वहां पत्नी का शव पड़ा था। इसके बाद शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे। कुछ ही देर में पुलिस भी डॉग स्कवॉयड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची।मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है. साथ ही आसपास के इलाके में मौजूद सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों के पूछताछ कर रही है।