हरियाणा: हरियाणा के मेवात जिले के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया। उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस पर भी पथराव किया गया। पुलिस के मुताबिक, अब तक हिंसा में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। कुछ जगहों पर लोगों द्वारा फायरिंग की खबर भी है। इसके चलते गुरुग्राम से सोहना तक का रास्ता बंद कर दिया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, बवाल के बाद शोभा यात्रा में शामिल होने आए करीब 5000 लोग नल्हड़ मंदिर में फंसे हुए हैं। इनमें बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।
नूंह जिला प्रशासन ने हालात से निपटने के लिए दूसरे जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई है। एक हजार से ज्यादा पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। पूरे जिले में धारा 144 लगाते हुए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया। जिले की सीमाएं सील कर दी गई। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने की उपायुक्त ने की अपील। उन्होंने आमजन से पुनः अपील करते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली अफवाहों को अपने अकाउंट से शेयर ना करें और जिला में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।