रुझानों के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष सरकार बनाने की कवायद में जुटी, पीएम ने टीडीपी नेता चंद्रबाबू से बात की और!
एजेंसी: लोकसभा चुनाव 2024 -29 के लिए 542 सीटों पर मतदान हुआ था। जिसकी गिनती शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी एनडीए गठबंधन सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ रही है। इसके साथ ही कथित रूप से सरकार बनाने के भी कवायद शुरू हो गई है।
बताया जा रहा है की आंध्र प्रदेश में मतगणना विधान सभा चुनाव परिणाम के रुझानों में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगु देशम पार्टी को बढ़त मिल रही है और फिर उनके सरकार बनने के आसार काफी हैं।। जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे बात की है और उन्हें बधाई दी है इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी बात कर की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई।
वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में एनसीपी शरद पवार गुट के नेता शरद पवार ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है। उनके भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की संभावना है।इसके अलावा सोनिया राहुल प्रियंका की भी महत्वपूर्ण बैठक की खबर है बताया जा रहा है कि राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
एक और खबर से सभी प्रधानमंत्री और सरकार बनाने की कवायद शुरू होने के कयास लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की रुझानों में अच्छी परफॉर्मेंस आने के चलते कन्नौज में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव के समर्थन में पोस्टर लगाते हुए इंडिया पीएम लिखा गया है।
इधर बिहार में जेडीयू को शुरुआती रुझानों में अच्छी बात मिलने के बाद नीतीश पर कई दल डोरे डाल रहे हैं। बिहार भाजपा के नेता सम्राट चौधरी उनसे मिलने भी पहुंचे हैं।
- Advertisement -