प०बंगाल:बहरमपुर लोकसभा सीट 2024: यूसुफ पठान ने पांच बार सांसद रह चुके कांग्रेसी अधीर रंजन चौधरी को दी मात
पश्चिम बंगाल : बहरमपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी हारे तो वहीं इस सीट पर पूर्व क्रिकेटर और टीएमसी प्रत्याशी यूसुफ पठान ने जीत हासिल की।
लोकसभा चुनाव 2024 में क्रिकेटर यूसुफ पठान ने बहरामपुर सीट जीत ली है. वह ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) की ओर से चुनाव मैदान पर उतरे थे। यूसुफ पठान ने कांग्रेस के बड़े नेता और 5 बार के सांसद अधीर रंजन चौधरी को हराया है. यूसुफ पठान 2007 और 2011 में वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा भी रह चुके हैं. यूसुफ राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की आईपीएल जीतने वाली टीम के सदस्य भी रहे हैं.
क्रिकेटर यूसुफ पठान का पश्चिम बंगाल के बहरामपुर सीट पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और बीजेपी नेता निर्मल कुमार साहा से मुकाबला था. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक युसुफ पठान को 2 लाख 94 हजार वोट मिल चुके थे. उन्होंने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर 29 हजार से अधिक वोट से बढ़त बना ली है. बीजेपी नेता करीब 2 लाख 29 हजार वोट के साथ तीसरे नंबर हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की बात करें तो अबतक के रुझानों में बीजेपी 240 से अधिक सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनने की ओर अग्रसर है. जबकि बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए पूर्ण बहुमत के करीब है. कांग्रेस ने करीब 100 सीट पर बढ़त बना रखी है. कांग्रेस की अगुवाई वाला इंडिया गठबंधन अबतक रुझानों में करीब 230 सीट पर जीतता नजर आ रहा है.
- Advertisement -