Garhwa: गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के रमकंडा प्रखंड के विभिन्न पंचायत व गांव में चौपाल लगाकर जनता से सीधे जनसंवाद किया गया। इस क्रम में कसमार, बिचला टोला , रमकंडा मदरसा, ऊपरी टोला, गोबरदाहा, तेतरडीह, बालिगढ़, बिराजपुर सहित विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए आगे भी इस तरह का कार्यक्रम जारी रहेगा।
