राजस्थान: हनुमानगढ़ जिले से विचित्र मामला सामने आया है। यहां एक ऊंट को कार की टक्कर लग गई। उसके बाद ऊंट कार का आगे का शीशा तोड़ते हुए उसके अंदर चला गया और फंस गया। इस बीच वहां लोगों की भीड़ लग गई।
इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने हालात को देखकर पोकलेन मशीन बुलवाई। पोकलेन की मदद से काफी मशक्कत के बाद कार में धंसे ऊंट को बाहर निकाला गया। इस हादसे में कार चालक और ऊंट दोनों को मामूली चोटें आई हैं। मौके पर ही पशु चिकित्सक से ऊंट का प्राथमिक उपचार कराया गया।