---Advertisement---

बिहार में अपराधियों ने एक्सिस बैंक के पीओ पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

On: June 14, 2024 8:42 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक्सिस बैंक के बैंक पीओ को गोली मार दी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। मामला जिले के साहेबगंज स्थित गौड़ा पंचायत के महदेइया मठ के पास का है.जानकारी के अनुसार वे अपनी कार से उतर रहे थे, इसी दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन गोलियां चलाई, जिसमें एक गोली बैंक पीओ के जांघ में लगी है. परिजनों ने उन्हे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

बैंक पीओ को अपराधियों ने मारी तीन गोली

घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने मामले की जानकारी साहेबगंज थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. घायल की पहचान इलाके के ही संजय कुमार सिंह के 25 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार के रूप में हुई है. उन्हें दरवाजे पर कार से उतरते ही गोली मार दी गई. इस घटना को एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया है. निखिल को तीन गोली मारी गई, जिसमें एक गोली बाएं जांघ में लगी है.

जख्मी का चल रहा इलाज

गोलियों की आवाज सुनकर सरैया चौक पर हार्डवेयर की दुकान किए निखिल के पिता संजय कुमार सिंह भी भाग कर दरवाजे पर आए. जिसके बाद नई कार से जख्मी पुत्र को बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पिता संजय ने बताया कि उनका और उनके पुत्र की किसी से दुश्मनी नहीं है. उधर, थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि “घटनास्थल पर पहुंचकर एक खोखा बरामद किया है और मामले की जांच की जा रही है.”

“करीब 6 माह पूर्व एक्सिस बैंक बेंगलुरू में पीओ के पद पर निखिल की नियुक्ति हुई है. पिछले 25 मई को मतदान के दिन शाम में वो गांव आया और उसने नई कार खरीदी है. वो कार चलाना सीख रहा था और दरवाजे पर गाड़ी लगाकर जैसे ही उतरा, अपराधियों ने गोली मार दी.”- ंजय कुमार सिंह, जख्मी के पिता

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now