नई दिल्ली: पत्रकार रजत शर्मा ने कांग्रेस नेताओं रागिनी नायक, जयराम रमेश और पवन खेड़ा के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है। कांग्रेस नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब में मुकदमा दायर किया गया था कि रजत शर्मा ने लाइव टेलीविज़न पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और रागिनी नायक को गाली दी।
दिल्ली हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई कर न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा की एकल पीठ ने रजत शर्मा की अंतरिम राहत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। जिसमें कांग्रेस नेताओं को उनके खिलाफ ये आरोप लगाने से रोकने की मांग की गई है। विवाद तब शुरू हुआ जब नायक, रमेश और खेड़ा ने शर्मा पर लाइव टेलीविज़न प्रसारण के दौरान नायक के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।