---Advertisement---

14 फसलों की MSP बढ़ाई, हर राज्‍य में फोरेंसिक साइं‍स यूनिवर्सिटी का कैंपस, मोदी कैबिनेट ने लिए ये 5 बड़े फैसले

On: June 20, 2024 3:21 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: मोदी सरकार की बुधवार को दूसरी कैबिनेट बैठक हुई। इसमें 5 बड़े फैसले लिए गए। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन फैसलों की जानकारी दी। सरकार ने 14 खरीफ फसलों का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। इससे क‍िसानों के खाते में 2 लाख करोड़ रुपये जाएंगे। इसके अलावा ग्रीन एनर्जी के द्वार खोले गए हैं। वाराणसी में एयरपोर्ट का विस्‍तार किया जाएगा। 2 लाख गोदाम बनाने का लक्ष्य तय क‍िया गया है। सरकार पालघर के वधावन पोर्ट का विस्‍तार करेगी। हर राज्‍य में फोरेंसिक साइं‍स यूनिवर्सिटी का कैंपस होगा।

धान का नया MSP 2,300 रुपये तय किया गया है, जो पिछले एमएसपी से 117 रुपये ज्यादा है। कपास का नया एमएसपी 7,121 होगा। इसकी एक दूसरी किस्म के लिए नया एमएसपी 7,521 रुपये होगा, जो पहले से 501 रुपये ज्यादा है। पहले इसकी एमएसपी 7121 थी, जिसे बढ़ाकर 7521 रुपये क‍िया गया है। मूंग का नया एमएसपी 8682 रुपये होगा। तूर दाल का 7550, मक्‍का 2225 रुपये, ज्‍वार 3371 रुपये, मूंगफली 6783 रुपये होगा।

अश्व‍िनी वैष्‍णव ने कहा, नेफेड की बहुत अच्छी एप्प बनी है ,जिसके माध्यम से किसानों को त‍िलहन बेचने में आसानी होगी। देश में 2 लाख गोदाम बनाने का लक्ष्य तय किया गया है ,उस मामले पर अब काम किया जा रहा है। फर्टिलाइजर की कीमतें कम रखने के ल‍िए बहुत काम किया गया है। भारत में अभी भी उर्वरक की कीमतें दुनिया के अन्‍य देशों के मुकाबले काफी कम है।

उन्होंने आगे बताया कि भारत में पहली ऑफ शोर विंड एनर्जी का आज अप्रूवल हुआ है। पहला प्रोजेक्ट गुजरात में लगेगा जो 500 मेगावॉट का और दूसरा प्रोजेक्ट 500 मेगावॉट का तमिलनाडु में लगेगा। 7453 करोड़ रूपए की लागत इसकी लागत होगी। समुद्र के अंदर केबल लगेंगे और उन्हें पोर्ट पर लैंड करना पड़ता है। 2 पोर्ट में लैंडिग की व्यव्स्था की जाएगी।

इसके साथ ही मोदी कैबिनेट ने 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में फोरेंसिक साइं‍स यूनिवर्सिटी बनेगी, जहां 9 हजार छात्रों को हर साल ट्रेनिंग दी जाएगी।

उन्होंने आगे बताया कि काशी के एयरपोर्ट एक मॉडर्न एयरपोर्ट है। वाराणसी एयरपोर्ट की कैपेसिटी फुल है। वाराणसी का लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट का विस्तार होगा। नया टर्मिनल बनाया जाएगा। रनवे को बढ़ाया जाएगा। 2870 करोड़ रुपए का ये प्रोजेक्ट है। वहां से 39 लाख यात्री हर साल सफर कर पाएंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now