ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: अबुआ आवास योजना में अनियमितता को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आनंद कुमार दुबे ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि मझिआंव प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुरवा में वैसे लोगों को अबुआ आवास नहीं मिला जो पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सपना था। इस पंचायत में सक्षम व्यक्ति को आवास सूची में नाम चयन किया गया है तथा वैसे लोग जो तीन पुस्तैनी से खपरैल मकान में रह रहे हैं, आज भी उनका खपड़ा का घर है फिर भी अबुआ आवास का लाभ नहीं मिला।

वैसे लोगों को आवास मिला है जिनके परिवार में सरकारी कर्मचारी, चारदीवारी तथा अबुआ आवास भूमि का क्राइटेरिया से अधिक जमीन है, वैसे लोगों को आवास दिया गया है। चूंकि एक ही राशन कार्ड में सरकारी कर्मचारी से लेकर लाभुक तक का नाम है तो एक परिवार माना जा सकता है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला कार्यालय को मौखिक और लिखित सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।

मामले की जांच करते हुए सक्षम व्यक्ति को दिए गए लाभ को निरस्त किया जाए तथा दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। वैसे लोगों को योजना का लाभ दिया जाए जो तीन पुस्तैनी से खपरैल मकान में रहते आ रहे हैं।