---Advertisement---

T20 World Cup, AUS vs AFG: अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से रौंदकर रचा इतिहास

On: June 23, 2024 4:31 AM
---Advertisement---

T20 World Cup, AUS vs AFG: अफगानिस्तान ने सुपर-8 के मुकाबले में बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान ने क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को मात दी है। इसके साथ ही सेमीफाइनल की रेस भी रोमांचक हो गई है। ऑस्ट्रेलिया अपना अगला मुकाबला भारत के खिलाफ हार जाता है और अफगानिस्तान अपने अगले मुकाबले में बांग्लादेश को हरा देता है तो ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। बांग्लादेश का सफर पहले ही समाप्त हो चुका है। इस तरह से भारत और अफगानिस्तान सेमीफाइनल में एंट्री कर लेंगे।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 6 विकेट पर 148 रनों का स्कोर खड़ा किया। अफगानिस्तान की सलामी जोड़ी ने अर्धशतक जड़े। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 49 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली जबकि इब्राहिम जादरान ने 48 गेंदों पर 51 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हैट्रिक लेने का कारनामा किया। जबकि एडम जम्पा ने 2 विकेट झटके। जबकि एक विकेट मार्कस स्टाॅयनिस के खाते में गया।

अफगानिस्तान के 148 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से ग्लेन मैक्सवेल (59) ने अर्धशतक जड़ा। वहीं बाकी अन्य बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका और अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 127 रनों पर रोक दिया। अफगानिस्तान की ओर से गेंदबाजी में गुलबदीन नायब ने कहर ढाया और 4 विकेट अपनी झोली में डाले। वहीं, नवीन उल हक ने 3 विकेट अपने नाम किए। जबकि अजमतउल्लाह ओमरजई, राशिद खान और मोहम्मद नबी को एक-एक विकेट मिला।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now