---Advertisement---

गढ़वा: सभी प्रखंडों में आजसू पार्टी आयोजित करेगी हल्ला बोल कार्यक्रम, इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी

On: June 26, 2024 12:44 PM
---Advertisement---

गढ़वा: आजसू पार्टी केंद्रीय कमेटी के निर्णय अनुसार राज्य के सभी 260 प्रखंडों और 51 नगर इकाइयों में हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत गढ़वा जिले में भी सभी प्रखंडों में हल्ला बोल का कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कल 27 जून को रंका प्रखंड कार्यालय में हल्ला बोल कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इसके साथ ही 28 जून को मेराल प्रखंड कार्यालय में, 1 जुलाई को रामकंडा प्रखंड कार्यालय 2 जुलाई को चिनिया एवं गढ़वा प्रखंड कार्यालय 3 जुलाई को डंडा, बिशनपुर एवं भंडरिया प्रखंड कार्यालय में 5 जुलाई को मझिआंव प्रखंड कार्यालय में हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बाकी बचे ब्लॉक को भी एक-दो दिन में सूचीबद्ध किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, बिजली आपूर्ति में अनियमितता, मनरेगा मजदूर को मजदूरी न मिलाना, पलायन, मानव तस्करी, प्रशासनिक उदासीनता, समेत जनमानस को आ रही अन्य समस्याओं के खिलाफ नगर आयुक्त और प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। हल्ला बोल कार्यक्रम के माध्यम से आजसू पार्टी राज्यवासियों की आवाज बनेगी।

आज सरकारी कार्यालय में जरूरतमंद लोगों का काम नहीं हो रहा है काम सिर्फ उनका हो रहा है जिनके पास पैसे हैं गरीबों को अपने छोटे से काम के लिए कई दिनों का कार्यायलयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं जबकि जिनके पास पैसे हैं, उनका हर काम आसानी से हो जाता है‌। अबुआ आवास को इन लोगों ने बबुआ आवास बना दिया है। इस प्रचंड गर्मी में जिले के आम आवाम लोग पानी पीने के लिए तरही मांग करते रहे लेकिन सरकार और मंत्री चुप्पी साधे रहे इस अराजक व्यवस्था के खिलाफ हम हल्ला बोल करेंगे। इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय सदस्य संतोष केसरी वरिष्ठ नेता विकास कुमार उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now