ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा:- जिले में सड़क सुरक्षा के नियमो के अनुपालन तथा थाना के द्वारा बिना हेलमेट मोटरसाइकिल वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े जाने लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी एवं सड़क-सुरक्षा की टीम के द्वारा रोड सेफ्टी काउंसलिंग किया गया।

जागरूकता अभियान के क्रम में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए सड़क दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाए और दूसरों को बचाया जाये, इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। दुर्घटना में ज्यादातर मृत्यु एवं दुर्घटना बाइक से हो रही है, इससे पता चलता है कि बाइक को सीमा से अधिक गति से चलाने और लापरवाही से वाहन चलाने के अतिरिक्त बिना हेलमेट/सीट बेल्ट आदि सुरक्षा उपकरण के इस्तेमाल के बिना गाड़ी ड्राइव करने से हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी गलती न करें और कड़ा रुख अपना कर अपने परिवार को भी सुरक्षा का पाठ पढ़ाए।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक संजय बैठा, विनय रंजन तिवारी और आईटी नीरज पांडेय आदि उपस्थित थे।