मझिआंव (गढ़वा): नपं क्षेत्र के वार्ड नंबर चार स्थित मझिआंव खुर्द गांव के समीप मुख्य सड़क के बगल में पिछले कई वर्षों से संचालित झोलाछाप डॉक्टरों एवं फर्जी क्लीनिकों के विरुद्ध विभाग द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाया जाता आ रहा है। लेकिन छापामारी अभियान का असर इन डॉक्टरों एवं क्लीनिकों पर आज तक नहीं पड़ रहा है और स्वास्थ्य विभाग की नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सरेआम फर्जी चिकित्सक अपना क्लीनिक खोल बैठे हैं।
बताते चले कि पिछले 13 दिसंबर 2022 को गलत तरीके से कैंसर व्यक्ति का इलाज किया जा रहा था। जिन्हें मौके वारदात पर पकड़े जाने पर संजीवनी क्लिनिक को सील करते हुए डॉक्टर बी शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इधर डेढ़ साल पूर्व बीत जाने के बाद अग्रतर करवाई करते हुए सील की गई क्लिनिक को न्यायालय द्वारा खोलने आदेश दिया गया। आदेश के आलोक में अंचलाधिकारी सह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी शंभू राम के नेतृत्व एक गठित टीम ने शुक्रवार की देर शाम सील की गई क्लीनिक के पास टीम पहुंची और विधिवत न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए वीडियोग्राफी करते हुए सील को खोला गया।

मौके पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी सह सीओ शंभू राम, सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रभारी डॉक्टर गोविंद प्रसाद सेठ, थाना प्रभारी आकाश कुमार, अंचल निरीक्षक सुधांशु पाठक, कर्मचारी धनलाल उरांव, मकान मालिक बलराम मेहता, एवं क्लीनिक के संचालक बी शर्मा मौजूद थे।
