---Advertisement---

बीडीओ द्वारा अभद्र व्यवहार व झूठे केस में फंसाने की धमकी से जनता परेशान : पूर्व मंत्री

On: July 3, 2024 3:52 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– सगमा प्रखंड पांच पंचायतों का एक छोटा सा प्रखंड है.यहां के बीडीओ सत्यम कुमार गरीबों से राशि ठगने के लिये प्रखंड के कुछ पंचायत जनप्रतिनिधियों को मिलाकर आतंक मचाये हुये हैं. जिले के उपायुक्त से शिकायत करने जिले से जांच दल का गठन कर दिया जाता है,लेकिन जांच तो होता नही है.और यदि जांच होता भी है तो जांच दल को बीडीओ अपने मेल में करके जांच टीम को प्रभावित कर देते हैं. जांच होने की सूचना भी किसी को नही होता है.

उक्त बातें पूर्वमंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामचन्द्र केशरी ने बुधवार को चेचरिया स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रेसवार्ता में कही.उन्होंने कहा कि बीडीओ द्वारा जनता से अभद्र व्यवहार करना व पैसे की उगाही के लिये झूठे केसों में फंसाने की धमकी देकर परेशान करने की कई कहानियां है.उन्होंने कहा कि बीडीओ द्वारा खुलेआम कहा जाता है कि हमारा कोई कुछ बिगाड़ नही सकता है.मैं यहां का मालिक हूँ. सभी अधिकारियों को अपने मेल में रखता हूं.

उन्होंने कहा कि कई पत्र जिला तथा राज्य सरकार के अधिकारियों को दिया गया,लेकिन स्थानीय स्तर पर रिपोर्ट नही देना या फिर दिया भी जाता है तो कार्रवाई नही होने जैसा रिपोर्ट होता है.जिला का ज्ञापांक380 दिनांक 20 जून 2024 के आलोक में 23 जून 2024 को सगमा प्रखंड के ग्राम घघरी,चैनपुर व बेलिया में जांच हुआ है.जांच में घघरी तक सगमा बीडीओ भी शामिल हुये,जो आपत्ति दर्ज करने के बाद उनको घघरी के बाद रोक दिया गया.अभी तक उस जांच का रिपोर्ट नही आया है.

उन्होंने कहा कि बीडीओ कुछ दिनों के लिये सगमा प्रखंड के साथ साथ धुरकी  प्रखंड के प्रभार में भी थे.धुरकी प्रखंड के प्रभार लेते ही आतंक मचाना शुरू कर दिया.जनता के साथ तरह तरह का अभद्र व्यवहार करना तथा रात दिन नाजायज बालू पार कराने के चक्कर मे ही रहते थे.उन्होंने कहा कि एक बार धुरकी बीडीओ खुटिया पंचायत के ग्राम परास पानी खुर्द के रास्ते हड़ही पहाड़ में  10 बजे रात्रि को नाजायज बालू पार करा रहे थे.

इसी बीच गुप्ता गोंड अपने थ्रेसर से मनदीप प्रजापति के यहां से गेहूं काटकर मोटरसाइकिल से अपने घर आ रहे थे,इसी बीच बीडीओ  व उनके टीम के लोग उनको पकड़ लिये और बिना कुछ कहे उनकी पिटाई लाठी डंडे से इतना किया कि उसका हाथ टूट गया.वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया.गुप्ता गोड़ होश में आने पर अपने घर के लोगो को सूचना दिया.घर के लोग कई जगह उसका इलाज कराये लेकिन उनका हाथ आज तक ठीक से काम नही कर रहा है.उन्होंने कहा कि बीडीओ के डर से वह थाने में नही गया लेकिन मुझे आवेदन दिया था.

यह मामला भी मेरे द्वारा जांच के लिये दिया गया है लेकिन अभी तक मामले की जांच नही हो पाई है.इस मामले की जांच के लिये उपायुक्त, उप विकास आयुक्त को पुनः दो जुलाई को गुप्ता गोंड की जांच के लिये दिया हूँ.एसडीओ को भी आवेदन दिया गया है.उन्होंने कहा है कि उस समय की उनकी गतिविधि की भी जांच किया जाय.

प्रेसवार्ता में सोबराती खां, सलीम अंसारी,अनिल गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

केतार में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की टांगी से हत्या कर फरार, गांव में दहशत का माहौल

श्री बंशीधर नगर: निर्माणाधीन फोर लेन पर भीषण हादसा, स्कॉर्पियो खड़े टैंकर व हाइवा से टकराई; 6 लोग गंभीर रूप से घायल

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों के बीच बांटे गर्म कपड़े एवं आवश्यक सामग्री

श्री बंशीधर नगर में दर्दनाक हादसा: आईटीबीपी जवान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, छुट्टी में घर आए थे

रॉबर्ट्सगंज से धान कटाई से लौट रहे मजदूरों की पिकअप गरबांध घाटी में पलटी, मासूम बच्ची समेत 9 घायल, आठ रेफर

श्री बंशीधर नगर में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, पाँच लोगों पर एफआईआर — 80 हजार रुपये का जुर्माना