डाॅ. विद्युत रंजन सारंगी बने झारखंड के नए चीफ जस्टिस, राज्यपाल ने दिलाई पद की शपथ

---Advertisement---
रांची: ओड़िशा हाईकोर्ट के सिनियर जस्टिस डॉ. विद्युत रंजन सारंगी ने झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार सुबह 9:45 बजे राजभवन में उन्हें शपथ दिलाई। जस्टिस विद्युत रंजन सारंगी झारखंड हाईकोर्ट के 15वें चीफ जस्टिस हैं। हालांकि 19 जुलाई 2024 को ही वह सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन, चीफ जस्टिस का परिवार, कई न्यायाधीश, वरीय अधिवक्ता और कई विशिष्ट लोग मौजूद रहे।
27 दिसंबर, 2023 को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा की गई सिफारिश के बाद डॉ. सारंगी को इस प्रतिष्ठित पद पर पदोन्नत किया गया है। 20 जुलाई, 1962 को ओडिशा के प्रतिष्ठित सारंगी परिवार में जन्मे डॉ. सारंगी की शानदार शैक्षणिक और पेशेवर पृष्ठभूमि है। उन्होंने बीजेबी कॉलेज, भुवनेश्वर से वाणिज्य में स्नातक किया और बाद में उत्कल विश्वविद्यालय से संबद्ध एमएस लॉ कॉलेज, कटक से स्वर्ण पदक प्राप्त करते हुए सम्मान के साथ एलएलबी की डिग्री हासिल की। अपनी कानूनी विशेषज्ञता को और समृद्ध करते हुए, डॉ. सारंगी के पास एलएलएम की डिग्री और कानून में पीएचडी भी है।
उनका कानूनी करियर 1985 में ओडिशा हाईकोर्ट और भारत के सर्वोच्च न्यायालय दोनों में प्रैक्टिस करते हुए शुरू हुआ। 20 जून, 2013 को, डॉ. सारंगी को ओडिशा हाईकोर्ट में एक स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया, जहाँ उन्होंने तब से 152,000 से अधिक मामलों का फैसला सुनाया और 1,500 से अधिक रिपोर्ट किए गए फैसले लिखे।